पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर-8 स्थित एक पार्क के पास खड़ी गाड़ी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से शिमला के पास रोहरू का रहने वाला था और वर्तमान में अपने परिवार के साथ सेक्टर-8 पंचकूला में रह रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी दिनेश कुमार, एसएचओ सेक्टर-7 राहुल कुमार और जांच अधिकारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी गाड़ी की बारीकी से जांच की। गाड़ी से शव को निकालकर सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल में भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम करवाया गया।
जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना से जुड़ी कोई जानकारी सामने आ सके।