चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-21 निवासी एक महिला के साथ ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 45,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे निवेश पर अधिक लाभ का लालच देकर ठगी की।इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सेक्टर-17 चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 93, धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार ठग ने महिला से ऑनलाइन माध्यम से संपर्क किया और निवेश का झूठा ऑफर देकर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। बाद में जब पीड़िता को धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस में शिकायत की। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के ऑनलाइन निवेश के झांसे में आने से पहले संबंधित कंपनी और ऑफर की पूरी तरह से जांच-पड़ताल करें।