Thursday, August 14, 2025

डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल पुलिस ने घर में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा, सोने के गहने और मोबाइल बरामद

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने विशेष अभियान के तहत घर में चोरी के मामले में सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ लड्डी उर्फ लव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने के गहने और एक सैमसंग गैलेक्सी A-70 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।यह कार्रवाई एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देश, डीएसपी विजय के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की देखरेख में की गई।

सेक्टर 17 थाना में 24 जुलाई को दर्ज एफआईआर नंबर 113, धारा 305, 331(3) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज की गई थी। सेक्टर 23 सी निवासी शिकायतकर्ता रश्मि कपूर ने बताया था कि 24 जुलाई को वह सुबह 9 बजे ड्यूटी पर गईं और शाम 6 बजे लौटने पर पाया कि घर की लाइट ऑन थी और पीछे का दरवाजा खुला था।सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को खिड़की तोड़कर घर में घुसते और गहने, 50,000 रुपये नकद, एक सैमसंग गैलेक्सी A-70 मोबाइल व अन्य सामान चोरी करते देखा गया।

- Advertisement -

3 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने आरोपी लवप्रीत सिंह को जिला फिरोजपुर (पंजाब) से गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर उसके गांव अशमत वाला, फिरोजपुर से चोरी का सामान बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी से सोने के गहने: 8 जोड़ी और 1 सिंगल टॉप्स (ईयररिंग्स), 2 लॉकेट और एक सैमसंग गैलेक्सी ए -70 मोबाइल फोन बरामद|

पुलिस के अनुसार आरोपी नशे (हेरोइन) का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए वह चंडीगढ़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।आरोपी के खिलाफ सेक्टर 17 में दो केस दर्ज है जबकि सेक्टर 36 थाना में एक केस दर्ज है| पुलिस के मुताबिक आरोपी से और भी चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org