Friday, August 15, 2025

ऑपरेशन सेल पुलिस ने कुख्यात ‘हड्डी गैंग’ का किया भंडाफोड़, चार लुटेरे और वाहन चोर गिरफ्तार

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: ऑपरेशन सेल पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रायसिटी में सक्रिय कुख्यात ‘हड्डी गैंग’ का भंडाफोड़ कर चार लुटेरों और वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना 20 वर्षीय विशाल उर्फ हड्डी है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह 31 जुलाई और 1 अगस्त की रात शहर में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरोह ने खड्डा लहौरा से धनास लेक रोड पर बाइक सवार एक दंपत्ति को रोककर उनके मोबाइल फोन, 2500 रुपये और बैग लूट लिए। इस दौरान उन्होंने पीड़ित को लोहे की रॉड और डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें और हाथ में फ्रैक्चर हुआ।

ऑपरेशन सेल पुलिस को आरोपियों की गुप्त सुचना मिली जिसके बाद एसपी गीतांजलि खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम गठित की जिसमे डीएसपी विकास श्योखंद एवं इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को शामिल किया| इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर आरोपियों को 2 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-26 स्थित एनआईटीटीटी आर के पास नाका लगाकर विशाल उर्फ हड्डी और मनीष कुमार (20) को चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CH03S-9951) के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपने दो अन्य साथियों 19 वर्षीय सलमान और 19 वर्षीय किशन कुमार के नाम बताए। इसके बाद सेक्टर 26 गोल्फ टर्न, से दोनों को चोरी की एक्टिवा स्कूटर (CH01BM-7382) सहित गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फ़ोन, चोरी की होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CH03S-9951), चोरी की एक्टिवा स्कूटर (CH01BM-7382) बरामद किये| हुड्डी गैंग के मुख्य सरंगना विशाल उर्फ हड्डी पहले भी डकैती और चोरी के मामलों एफआईआर 105/2022, थाना 26 में गिरफ्तार हो चुका है।वही मनीष कुमार हत्या और चोरी के मामलों एफ.आईआर 176/2020 थाना 31 में शामिल रहा।वही सलमान और किशन कुमार पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े।

इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि यह गिरोह चोरी के वाहनों का इस्तेमाल कर सुनसान जगहों पर लोगों को निशाना बनाता था। उन्होंने रामदरबार, इंडस्ट्रियल एरिया, मलोया और सेक्टर-28 सहित कई इलाकों में वारदातें कबूल की हैं। मलोया में एक सब्जी विक्रेता को लूटने के प्रयास के दौरान एक बाइक वहीं छोड़कर भाग निकले थे।गिरफ्तार चारों आरोपियों को आज जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org