जीरकपुर के गांव नाभा में बनी देव भूमि होम्स सोसायटी में सोमवार रात सवा 12 बजे एक व्यक्ति ने दो लोगों पर फायरिंग कर दी। हमले में रवि व सुरेश घायल हुए हैं जोकि प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। दोनों का पंचकुला सेक्टर-21 के ऑल कैमिस्ट अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रवि के मुंह पर गोली लगी है जबकि सुरेश के कान पर गोली लगने से वह घायल हुआ है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जीरकपुर थाना पुलिस ने घायल रवि की बहन पूनम शर्मा के बयान पर संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
33 वर्षीय पूनम शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह मूल रूप से जिला हनुमानगढ़ राजस्थान की रहने वाली है। देव भूमि होम्स सोसायटी में उसका सी-4 फ्लैट नंबर है। 5 अगस्त को वह अपने भाई रवि के साथ अपने फ्लैट में मौजूद थी। सोमवार रात करीब 12.10 पर उसके फ्लैट में संदीप कुमार आया जिसने काफी शराब पी रखी थी। उसने आकर पूछा कि फ्लैट सी-5 में रहने वाला व्यक्ति कहां पर है। उसने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकती। संदीप ने जबरन उसके कमरे में घुसने का प्रयास किया। संदीप ने उसे टी-शर्ट से पकड़ लिया और उसका शोर सुनकर उसका भाई रवि मौके पर आ गया। संदीप ने रवि को गालियां निकालीं और बालों से पकड़कर नीचे ले गया। पूनम शर्मा ने बताया कि संदीप रवि को बालों से खींचकर तीसरी मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर ले गया।
पहले उसने उसे गालियां निकालीं और बाद में पिस्टल निकालकर उस पर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर उनका पड़ोसी सुरेश मौके पर आ गया। सुरेश ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो संदीप ने उसे भी गोली मार दी। संदीप ने लोगों की भीड़ इकट्ठा होती देखी और वह अपनी टियागो गाड़ी में मौके से फरार हो गया। पूनम शर्मा ने अपने धर्म भाई बने कुलदीप सिंह को फोन कर मौके पर बुलाया जो दोनों घायलों को अस्पताल ले गया। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रवि ने संदीप को 80 हजार रुपये दिए थे। रवि की बहन पूनम शर्मा ने संदीप से उक्त पैसे देने के लिए कहा था लेकिन संदीप ने पैसे देने से इंकार कर दिया था।