Wednesday, August 13, 2025

बटालियन 13 में भव्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज, कमांडेंट कमल सिसोदिया ने किया उद्घाटन समारोह का आयोजन

राहुल मेहता, चंडीगढ़: चंडीगढ़ में स्थित बटालियन 13 में आज भव्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जिसका उद्घाटन समारोह बटालियन 13 की कमांडेंट कमल सिसोदिया की तरफ से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोपण और जिसी जालंधर, जिसी पिंजौर, 245 बटालियन, 51 बटालियन और बटालियन 13 से आए जवानों की परेड से हुई।
इस प्रतियोगिता में दो रोमांचक इवेंट सिंगल और डबल भी रहे। सिंगल में बटालियन 13 से इंस्पेक्टर राजेश चौहान ने बटालियन 245 के खिलाड़ी एमडी सैयरे का सामना किया और उसके बटालियन 13 के खिलाड़ी विजेता रहे। डबल में बटालियन 13 से इंस्पेक्टर प्रताप सिंह और राजेश चौहान और बटालियन 245 से इंस्पेक्टर एमडी सैयरे और सौरभ सिंह के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भी बटालियन 13 के खिलाड़ी विजेता रहे। आज प्रतियोगिता समापन समारोह ने बटालियन 13 की कमांडेंट कमल सिसोदिया ने विजेताओं को ट्रॉफी दी और उनका मान सम्मान बढ़ाया।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org