राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर, जीरकपुर: पंजाब पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही हैं और वहीं दूसरी तरफ जीरकपुर और बलटाना पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर क्षेत्र में होटलों और शरारती तत्वों को लेकर चलाया गया सर्च अभियान।
इस मौके पर बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह और उनकी टीम ने बलटाना में देर रात घूमते शरारती तत्वों पर शिकंजा कसा और नकाबदनी कर सभी वाहनों को चेक किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पंजाब के सभी शहरों और जिलों में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर शरारती तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई भी शरारती तत्व गलत गतिविधि को ना कर सके जिसको लेकर बलटाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर लगातार क्षेत्र में पुलिस द्वारा गश्त जारी रहेगी।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नाकाबंदी की गई और सभी आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। ऐसे ने सभी वाहनों का रिकॉर्ड भी चेक किया गया.। लगातार ऐसे ही देर रात रोजाना चेकिंग जारी रहेगी। -गुरप्रीत सिंह, बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज