Thursday, August 14, 2025

जीरकपुर नगला रोड पर एनफोर्समेंट टीम की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए अवैध कब्जे, सामान जब्त 

राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर, जीरकपुर: जीरकपुर की बात करें तो जीरकपुर में हर जगह रेहड़ी फड़ी वालों ने अपने अड्डे जमा रखे हैं और धड़ल्ले से बेखौफ होकर दुकानदारी करते हैं जिसका नुकसान मार्किट के दुकानदारों को चुकाना पड़ता है क्योंकि ग्राहक रेहड़ी फड़ी से ही सामान लेकर वापिस चले जाते है।
जीरकपुर के नगला रोड से आज म्युनिसियल कमेटी के एनफोर्समेंट विंग टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वहां से सभी अवैध कब्जों को हटवाया। रोजाना शाम होते ही जीरकपुर की नगला रोड पर रेहड़ी पड़ी वालों का जमवाड़ा लग जाता है जिससे रोजाना जाम की स्थिति बनती है। नगला रोड की हर मार्किट में दुकानदारों और रेहड़ी फड़ी वालों का कब्जा है।
जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी की एन्फोर्समेंट विंग टीम के रवींद्र पाल सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ लगातार जीरकपुर के अलग अलग क्षेत्रों में अवैध कब्जे वालों पर शिकंजा कसते हैं पर यह फिर से अपना सामान वहीं लगा लेते है। इसके चलते एनफोर्समेंट विंग टीम के रवींद्र पाल सिंह ने कहा कि यह सरकारी जगह है और यहां पर कोई अवैध कब्जा नहीं कर सकता और लगातार इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी।
अगर बात करें तो जीरकपुर के हाइलैंड पार्क, पभात, लोहगढ़ क्षेत्र में भी दुकानदारों द्वारा कब्जा कर अपना सामान दुकानों के बाहर तक रखा जाता है। जीरकपुर में तो लोग मार्किट में अपनी गाड़ियों में ही सामान लगाकर बेच रहे हैं जो कि बिल्कुल अवैध है ऐसे में इनपर बनती सख्त कार्यवाही करते हुए उनका सामान जब्त किया जाना चाहिए।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org