Thursday, August 14, 2025

रात्रि नाकों और गश्त से पंचकूला पुलिस अलर्ट मोड पर, अपराधों में आई कमी

पंचकूला, 5 अगस्त 2025: जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए पंचकूला पुलिस ने रात्रि गश्त और चैकिंग अभियान तेज कर दिए हैं। डीसीपी सृष्टि गुप्ता के निर्देश पर जिले में 9 रात्रि नाके और 32 थाना-चौकी स्तर पर नाके लगाए गए हैं, जहां संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में यह मुहिम लगातार जारी है।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि नाकों पर चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मी पूरी सतर्कता के साथ काम करें, लेकिन आम नागरिकों के साथ विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता की सुरक्षा के लिए है, इसलिए नागरिकों को भी पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए। निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक परेशान करने से बचने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

- Advertisement -

सुरक्षा व्यवस्था में इस तेजी से आम लोगों में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। नागरिकों का कहना है कि अब हॉटस्पॉट इलाकों में गश्त बढ़ी है, जिससे चोरी और झपटमारी की घटनाओं में कमी आई है। कई इलाकों में पहले जहां पुलिस की मौजूदगी कम महसूस की जाती थी, वहां अब नियमित गश्त की जा रही है।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर रेड की जा रही हैं। पिछले एक महीने में इन प्रयासों से कई मामलों में सफलता मिली है और अपराधों में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो वह तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0172-2582100 या मोबाइल नंबर 7508324900 पर सूचना दें। हमारा उद्देश्य पंचकूला को एक अपराध मुक्त और सुरक्षित शहर बनाना है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org