चंडीगढ़। नया गांव रोड पर हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस थाना-11 में एफआईआर नंबर 121 बीएनएस की धारा 106(1) और 281 के तहत दर्ज की गई है। मामला अडार्श नगर, नया गांव (पंजाब) निवासी अनिल शर्मा की शिकायत पर दर्ज हुआ है।शिकायतकर्ता के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11:59 बजे उनके पिता स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नं. CH-01AM-6026 पर खूदा लाहौरा ब्रिज से नया गांव रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को पीजीआई अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी वाहन और चालक की तलाश में जुटी है तथा मामले की जांच जारी है।