Thursday, August 14, 2025

रामदरबार कैकटस पार्क के पास युवक से चाकू की नोक पर लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

अजीत झा.चंडीगढ़ दिनभर 
चंडीगढ़ : शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं की उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं। 29 जुलाई की रात रामदरबार के कैक्टस पार्क के पास हुई एक लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। तीन अज्ञात हमलावरों ने युवक को चाकू की नोक पर धमकाकर उसका पर्स लूट लिया, जिसमें 12,200 रुपये नकद, आधार कार्ड और अन्य निजी दस्तावेज थे। रामदरबार निवासी पीड़ित लालू चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने काम से लौट रहा था तभी तीन युवकों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने चाकू दिखाकर डराया और जबरन उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।घटना के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन-31 की टीम ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए तीनो आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ हाबरू , शुभम उर्फ टेडी और सावन के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 311, 126(2), 3(5), 317(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य आपराधिक वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अन्य संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org