अजीत झा.चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना-31 की टीम ने राम दरबार फेज-2 में दबिश देकर पंकज कुमार (48) को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
18 बोतलें और 85 क्वार्टर जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सुपर हिम्मत संत्रा व्हिस्की की 18 बोतलें और 85 क्वार्टर बरामद किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी इस अवैध शराब को स्थानीय स्तर पर सप्लाई करने की फिराक में था।
एफआईआर दर्ज, आरोपी को जमानत
इस मामले में एफआईआर नंबर 152 एक्साइज एक्ट की धारा 61-1-14 के तहत दर्ज की गई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई पूरी कर जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस का अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।