रायपुर रानी,देवेन्द्र सिंह
रायपुर रानी स्थित परशुराम भवन में आज से नौ दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा का भव्य आयोजन प्रारंभ हो गया है। यह आयोजन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय बाल संत श्री पुष्प मुरारी बापू के सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है। कथा रोजाना रात्रि 8 बजे शुरू होगी। इस आयोजन में श्रीराम के जीवन की गूढ़ शिक्षाओं, उनके आदर्शों और प्रेरणादायक घटनाओं को श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। श्रीराम के जीवन के उत्थानकारी पहलुओं को जानकर भक्तगण मानसिक शांति और आध्यात्मिक सुकून का अनुभव करेंगे। वहीं, आयोजक समिति ने स्थानीय भक्तों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लें और श्रीराम के दिव्य संदेशों का लाभ उठाएं।