चंडीगढ़: चंडीगढ़ की स्वच्छता में शानदार प्रदर्शन को लेकर आज मेयर हरप्रीत कौर बबला की अध्यक्षता में पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर सभी पार्षदों ने मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में “सुपर स्वच्छ लीग सिटी” श्रेणी में मिली राष्ट्रीय उपलब्धि का जश्न मनाया।
मेयर बबला ने इस उपलब्धि का श्रेय शहर के सफाई कर्मचारियों, नगर निगम अधिकारियों और जागरूक नागरिकों को देते हुए सभी को बधाई दी। पार्षदों ने भी नगर निगम स्टाफ की मेहनत की सराहना की। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारी को लेकर बैठक में आगे की योजना बनाई गई।
कुछ प्रमुख कदम तय किए गए:
गलियों और कॉलोनियों में विशेष सफाई अभियान
घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था को और बेहतर बनाना
सार्वजनिक स्थानों और कचरे के अड्डों की कड़ी निगरानी
नागरिकों को जागरूक करने और फीडबैक लेने के अभियान
RWA, स्कूलों और बाजार समितियों के साथ मिलकर सफाई अभियान
मेयर बबला ने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड में सफाई जागरूकता अभियान चलाएं और जनता को सफाई में भागीदारी के लिए प्रेरित करें, ताकि चंडीगढ़ आने वाले सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन कर सके।