अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: बीते दिनों सेक्टर-40 स्थित शारदा सर्वहितकारी स्कूल के बाहर डड्डूमाजरा निवासी 17 वर्षीय छात्र जश्न पर 5-6 बाहरी युवकों ने हमला कर उसका सिर फोड़ दिया और चाकू मारने की कोशिश की। छात्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और वह सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती है।
यह हमला स्कूल में एक मामूली बहस के बाद हुआ। 3 दिन बाद आरोपियों ने जश्न पर उसके घर के पास दोबारा हमला करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ देखकर फरार हो गए।पीड़ित के पिता यशवीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज| सेक्टर-39 थाना पुलिस ने घटना के 7 दिन बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य अब भी फरार हैं।घटना सीसीटीवी में कैद है और परिजनों ने अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।