अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: शहर में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन शुरू हो चुका है। एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देशों के बाद थाना स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सेक्टर-39 थाना प्रभारी रामदयाल ने मोर्चा संभालते हुए सेक्टर 38 क्षेत्र में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक 7 युवकों को राउंडअप किया गया है।एसएचओ रामदयाल ने पहले सेक्टर 38 बी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक बैठक की थी, जिसमें नशे से प्रभावित इलाके के लोगों को बुलाया गया। उन्होंने नशा तस्करों को सख्त हिदायत दी कि या तो नशा बेचना बंद कर दें या क्षेत्र छोड़ दें। इसके बाद सेक्टर 56 में भी इसी तरह की एक बैठक आयोजित कर ड्रग्स में लिप्त लोगों को चेतावनी दी गई।
सुबह-सुबह पुलिस की दबिश, संदिग्ध युवक गिरफ्तार:
शुक्रवार सुबह 6:30 बजे एसएचओ रामदयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम सेक्टर 38 ए के सांसी मोहल्ला स्थित पार्क में पहुंची, जहां 5 युवक संदिग्ध हालात में खड़े मिले। जब उनसे वहां खड़े होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और पुलिस पार्टी के साथ अभद्रता करने लगे।जिसके बाद पुलिस पार्टी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए युवकों की पहचान उर्विंदर सिंह, शिवा ,भोला,सचिन, सुरिंदर सिंह के रूप में हुई | इन सभी को भारतीय दंड सहिंता की धारा 126 व 170 के तहत गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद थाना हवालात में बंद किया गया। पुलिस ने बताया कि इनका व्यवहार बेहद आपत्तिजनक था और ये स्पष्ट रूप से सार्वजनिक शांति भंग करने की स्थिति में थे।
सेक्टर 38 में दो और युवक दबोचे गए:
इसी अभियान के तहत पुलिस टीम सेक्टर 38 सांसी कॉलोनी में चोरी व नशा संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त कर रही थी। इस दौरान ग्राउंड में दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले, जो पूछताछ के दौरान पुलिस से बहस करने लगे | पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया | पकड़े गए दोनों आरोपियों की ओहचान मनीष और उमेश के रूप में हुई |दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 126 व 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अन्य युवक भी दबोचा गया:
इसी अभियान के अंतर्गत कुलविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह, निवासी #274, सेक्टर 41 डी, बडहेरी को भी पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया। उसे भी मेडिकल परीक्षण के बाद हवालात भेजा गया है।
एसएचओ रामदयाल बोले नशा तस्करों को नहीं छोड़ेंगे:
एसएचओ रामदयाल ने कहा यह मुहिम नशे के खिलाफ है। जो लोग नशा बेचते हैं, उन्हें सुधरने का आखिरी मौका दिया जा रहा है। नहीं तो सुधारना हमें आता है। मैंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया है कि नशा मुक्त माहौल दूंगा और वह मैं करके दिखाऊंगा। जो भी नशे में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मैं न सोऊंगा और न इन नशा तस्करों को सोने दूंगा।