कपिल नागपाल, चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला: पंचकूला साइबर क्राइम थाना पुलिस ने नगर निगम के मेयर और भाजपा नेता कुलभूषण गोयल से 42 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन ने एमडीसी में पत्रकारों को जानकारी दी कि पुलिस ने बिहार और उत्तर प्रदेश से कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गैंग का सरगना भी शामिल है।
डीसीपी ने बताया कि यह गिरोह फर्जी लेटरहेड के जरिए बैंक से रकम निकलवाकर ठगी को अंजाम देता था। मेयर कुलभूषण गोयल के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर 42 लाख रुपए एक बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए। ठगी का पता तब चला जब मेयर के बेटे के मोबाइल पर एक संदिग्ध मैसेज आया, जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तेजी से कार्रवाई की और 32 लाख रुपए की रकम समय रहते ब्लॉक कर दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से भारी मात्रा में डिजिटल और नकद सामग्री बरामद की गई है, जिसमें 16 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 3 पेटीएम स्कैनर, 35 एटीएम कार्ड, 9 चेक बुक, 30 हजार नकद, 2 जियो डिवाइस और अन्य सामान शामिल हैं। आरोपी श्याम दयाल और सलाउद्दीन अंसारी को उत्तर प्रदेश से, जबकि राहुल, अरुण, प्रतीक राय और आलोक कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी सूदन ने बताया कि यह एक संगठित इंटरस्टेट साइबर फ्रॉड गैंग है, जो कई राज्यों में सक्रिय था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस ठगी में किसी बैंक कर्मचारी की मिलीभगत या लापरवाही शामिल थी। साथ ही जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए, वे पहले भी 17 साइबर अपराधों में इस्तेमाल हो चुके हैं। जांच अभी जारी है और पुलिस आने वाले दिनों में और आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है।