Wednesday, August 13, 2025

पंचकूला में पतंजलि योग कक्षा के बाद हर्षोल्लास से मनाया गया तीज उत्सव

कपिल नागपाल, चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला: सेक्टर 15 स्थित पतंजलि योग क्लास में आज सुबह योग अभ्यास के बाद पारंपरिक तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेक्टर 16 से युवा प्रभारी उमेश मित्तल अपनी युवा भारत योग कक्षा के साधकों के साथ पहुंचे। कार्यक्रम में महिला साधकों और बच्चों ने सावन के गीत गाकर, गिद्दा और भांगड़ा कर सभी का मन मोह लिया।

योग क्लास के संस्थापक और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन मुख्य योग शिक्षक संतोष गर्ग और उनकी टीम बिमला, अंजना अग्रवाल, अर्चना, मनी, रीटा, विजया, ऋतु, अनु आदि के सहयोग से किया गया। सेक्टर 16 से शशि, कमलजीत, माया रानी के साथ विक्की गोयल और रमनदीप कौर ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साधक आशा राम, रामस्वरूप, धर्मवीर गौतम, सोहन लाल सैनी और आर.सी. अग्रवाल भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर रंग-बिरंगे गीत गाए और संगीत की धुनों पर झूमते हुए तीज का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया। बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया। सभी साधकों ने एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं और आयोजन का आनंद उठाया।

कार्यक्रम के अंत में सभी को तीज की परंपराओं के अनुसार बिंदी, मेहंदी और प्रसाद वितरित किया गया। मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इस योग कक्षा में नियमित रूप से भारतीय त्योहारों, राष्ट्रीय पर्वों और स्वच्छता अभियानों जैसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों को योग और संस्कृति से जोड़कर समाज में सकारात्मकता लाई जा सके।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org