Thursday, August 14, 2025

पिंजौर थाने से पोक्सो आरोपी फरार, पुलिस की कई टीमों ने शुरू की छापेमारी

कपिल नागपाल, चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला: पंचकूला के पिंजौर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार एक आरोपी थाने से फरार हो गया। आरोपी को पिंजौर पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। घटना के बाद थाना पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई और डीसीपी सृष्टि गुप्ता के निर्देशन में आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं जो संभावित ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं।

- Advertisement -

डीसीपी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पंचकूला के अलावा अंबाला रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी दबिश दी जा रही है। जगह-जगह नाकेबंदी की गई है और आरोपी के भागने की संभावित दिशाओं की जांच की जा रही है।

पुलिस की इस लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर थाने से ही कोई आरोपी कैसे फरार हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं और जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org