कपिल नागपाल, चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला: पंचकूला पुलिस ने एक संगठित हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला को 22 जुलाई को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के मार्गदर्शन और क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एनडीपीएस एक्ट के साथ संगठित अपराध की धारा 111 के तहत केस दर्ज किया गया है।
मामले की शुरुआत 9 फरवरी को हुई, जब क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर रोहित निवासी ढकौली, पंजाब को 9.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में रोहित ने अपने नेटवर्क का खुलासा किया, जिसके आधार पर 10 मार्च को मोहन साहू को खड़क मंगोली से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी संतोष गुप्ता की गिरफ्तारी हुई।
जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने चौथे आरोपी प्रिंस को जिला अमृतसर, पंजाब से गिरफ्तार किया। आखिरकार लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और अन्य तस्करों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि यह गिरोह चेन सिस्टम बनाकर हेरोइन की सप्लाई करता था। हरप्रीत सिंह के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में पहले से तीन नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। पुलिस रिमांड के दौरान उससे जुड़े अन्य नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है। इस मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क को खत्म करने तक कार्रवाई जारी रहेगी।