Wednesday, August 13, 2025

मनीमाजरा: जाट धर्मशाला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़ दिनभर: मनीमाजरा स्थित जाटों की धर्मशाला में एक निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह ढिल्लो ने विशेष रूप से शिरकत की। यह शिविर केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटियाला (जो कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के अंतर्गत कार्यरत है द्वारा आयोजित किया गया।
यह शिविर “वूमन एंड चाइल्ड हेल्थ केयर प्रोग्राम (WCH–SCP)” के अंतर्गत संपन्न हुआ। आयोजन में जाट सभा के प्रधान करम सिंह का और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा का विशेष सहयोग रहा। सुरजीत सिंह ढिल्लो ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आम लोगों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनकल्याण और समाजसेवा को प्राथमिकता देती रही है।
केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की टीम डॉ. रिंकू तोमर (रीसर्च ऑफिसर), डॉ. शमिनी, डॉ. पूर्वा, विपन शर्मा (फार्मासिस्ट), जेसिका, राजवीर सिंह, राकेश शामिल रहे, जिन्होंने शिविर को सफलतापूर्वक संचालित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव संजय भजनी, जिला उपाध्यक्ष शाम सिंह, लंबरदार फतेह सिंह, बुआ सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिविर में महिलाओं और बच्चों की निशुल्क जांच की गई तथा स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श भी प्रदान किया गया। क्षेत्रवासियों ने इस पहल की प्रशंसा की और मांग की कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org