मोहाली, चंडीगढ़ दिनभर: मोहाली फेस-5 इंडस्टरीयल एरिया में स्थित सनातन धर्म शिव मंदिर में 25 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक महाशिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके पहले दिन कथा से पहले 201 कलश यात्रा किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर कथा व्यास इन्द्रमणि जी महाराज ने उद्वोगपति अनुराग अग्रवाल, राम कुमार शाहीमाजरा, भाजपा नेता अशोक झा और रत्न काॅलेज मोहाली के एमडी सुदंरलाल, अमित कुमार की अध्यक्षता में कलश यात्रा के साथ नगर की परिक्रमा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोजाना कथा का समय शाम 4 से 7 बजे तक होगा और उसके बाद आरती और रोजाना भंडारे की व्यवास्था की गई है।