मंजीत सहदेव, चंडीगढ़ दिनभर: मनीमाजरा नगर निगम कार्यालय में एडिशनल कमिशनर यदा कदा ही आते हैं। इसी को लेकर लोगों में ख़ासा रोष है। दरअसल यहाँ नगर निगम कार्यालय में लंबे समय से लोगों की काफ़ी अधिक संख्या में फाइलें पेंडिंग पड़ी है। जिसको लेकर लोग बहुत परेशान हैं और उन्हें अपने काम करवाने के लिए यहाँ चक्कर काटने पड़ते हैं। लोगों को केवल इस बात की जानकारी लेने के लिए ही यहाँ पर आना पड़ता है कि अधिकारी कब और किस दिन आए ग़ैर है दरअसल अधिकारियों की यहाँ आने का कोई समय निश्चित नहीं है वे अपनी मर्ज़ी से ही यहाँ पर काम निपटाने के लिए आती हैं यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि काफ़ी लंबे समय समय से चलता आ रहा और इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है ।हालाँकि अलग अलग पार्टी के नेताओं द्वारा इस बार में कई दावे भी किए गए,लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हुआ और अधिकारी अपनी मर्ज़ी से ही सेक्टर 17 के नगर निगम कार्यालय से मनीमाजरा आने में ही कई कई दिन लगा देते हैं।
अधिकारियों ने बना रखा है इसे पिकनिक स्पॉट:
वहीं मनीमाजरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह का कहना है कि यहाँ पर सैकड़ों की संख्या में लोगों के मकानों से संबंधित एनओसी के मामले एवं मकानों के ट्रांसफर और अन्य मामलों की फ़ाइलें अधिकारियों के पास पेंडिंग पड़ी है। जिस कारण उनके काम नहीं हो पा रहे हैं और इसी कारण लोग परेशानी झेल रहे हैं। वहीं अधिकारियों के यहाँ पर न आने के कारण इन फाइलों पर किसी तरह के आदेश भी जारी नहीं हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मौजूदा एडिशनल कमिश्नर भी लंबे समय से यहाँ पर नहीं आयी है ।जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों ने इसे पिकनिक स्पॉट बना रखा है और फ़ाइलों का निपटारा नहीं करते हैं। जिस कारण लोगों को बहुत ही परेशानी होती है और काम पेंडीग पड़ जाते हैं।
चीफ़ सेक्रटरी से की जाएगी शिकायत:
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह का कहना है कि इस मामले को लेकर चंडीगढ़ के चीफ़ कमिश्नर को भी शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा हाल ही में चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने भी लोगों के एनओसी के मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं ।हाल ही में उन्होंने स्वयं इस मामले को लेकर काफ़ी नाराज़गी जतायी थी और अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे ,लेकिन इसके बावजूद मनीमाजरा की ओर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस मामले को जल्द ही सुलझाया जाएगा।