जीरकपुर, राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: अगर बात करें जीरकपुर की तो जीरकपुर में भीख मांगने वालों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और जीरकपुर की हर लाइट प्वाइंट पर यह वाहन चालकों को भीख देने को मजबूर करते हैं। जीरकपुर बस स्टैंड लाइट प्वाइंट, पटियाला लाइट प्वाइंट, फ्लाईओवर के नीचे बैठे भीख मांगने वाले प्रवासी लोग अपने छोटे छोटे बच्चों को लोगो से पैसे लेने को मजबूर करते हैं जिसके बाद चंडीगढ़ दिनभर ने भीख मांगने वालों की खबर प्रकाशित की थी।

जिसके बाद आज जीरकपुर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में दिखा और जीरकपुर के लाइट प्वाइंट से सभी भीख मांगने वालों को रेस्क्यू किया गया। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी ने बताया कि लोग इनसे बेहद परेशान है क्योंकि यह हर वाहन चालक को पैसे देने के लिए मजबूर करते हैं और छोटे छोटे बच्चे लोगों की गाड़ियों के शीशे साफ करते हैं और उसके बाद उनसे पैसे मांगते हैं।

यह प्रवासी लोग सुबह होते ही यहां पर आ जाते हैं और अपने छोटे छोटे बच्चों से भीख मंगवाते हैं जिसके चलते इनके प्रति काफी ज्यादा शिकायतें मिली थी जिसके बाद आज इन्हें रेस्क्यू किया गया। पहले भी मोहाली प्रशासन के आदेशों पर फ्लाईओवर के नीचे बैठे प्रवासी लोगों को हटाया गया था पर फिर कुछ समय बाद ही यह लोग फिर से यहां पर अड्डा जमा बैठ गए थे।