Thursday, August 14, 2025

राजकीय महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ

चंडीगढ़ दिनभर, कालका (टी एस गुजराल): अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारम्भ 22 जुलाई 2025 से शुरु हो गया है| + 2 की उतीर्ण कर चुके विद्यार्थियों का कालेज में पहला कदम है और इन विद्यार्थियों के चेहरें पर एक अजब सी रौनक दिखी और इस उम्मीद से यहाँ पहुंचे हैं कि यहाँ से उनके करियर की असल शुरुआत होने जा रही है| यहाँ तक कि बहुत से नए विद्यार्थियों ने कालेज की दहलीज पर कदम रखने से पहले झुक कर नमन किया|

परिसर में नए विद्यार्थियों की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो गई हैं। नए छात्रों ने अपने अध्यापकों के साथ सकारात्मक संवाद किया तथा शिक्षकों ने भी आए नए छात्रों का सहर्ष स्वागत किया और उन्हें सहज महसूस कराया और बतलाया कि यहाँ से उनके उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत होने जा रही है|

- Advertisement -

महाविद्यालय में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में दाखिला प्रक्रिया भी सुचारू रूप से चल रही है। इस बार, वाणिज्य संकाय और भूगोल विभाग में उत्साह का माहौल दिख रहा है। प्राचार्या डॉ. गीता सुखीजा ने वाणिज्य संकाय के पूर्व छात्र रामचंद्र और छात्रा मानसी को नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हार्दिक बधाई दी। भूगोल विभाग के एमएससी अंतिम वर्ष के छात्र मयंक ने यूजीसी नेट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्या ने मयंक को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org