कालका, (टीएस गुजराल): सोमवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन, वर्कशॉप ब्रांच, कालका की इनफॉर्मल मीटिंग शाखा सचिव विकास तलवाड़ के नेतृत्व में हुई जिसमें कर्मचारियों के कुछ मुद्दों को लेकर सहायक मंडल अभियंता शिमला के साथ बात की गई|
इस मीटिंग में यूनियन द्वारा कर्मचारियों के रेलवे आवासों से संबंधित समस्याओं को शाखा सचिव द्वारा उठाया गया। जिसमें रेलवे आवासों की छत लीकेज, वाइट वाश, पेंट, रिपेयर वर्क, कॉलोनी में उगी हुई वेजीटेशन व घास की सफाई करवाना, कॉलोनी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाना, नई सिवरेज पाइप डालना जैसी समस्याओं को सहायक मंडल अभियंता, शिमला के समक्ष उठाया गया।
इस मौके पर सहायक मंडल सचिव (वर्कशॉप) रविन्द्र शर्मा, कपिल देव नेगी, कमल किशोर, जैल सिंह, बलदेव कुमार, अमित कौशिक, अवतार सिंह यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे। यह मीटिंग बहुत ही सकारात्मक माहौल में हुई व सहायक मंडल अभियंता, शिमला द्वारा सभी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता पूर्वक सुना गया और सभी समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जायेगा।