Thursday, August 14, 2025

जीरकपुर शिवालिक विहार में बैठा संरक्षित पशुओं का झुंड, लोग होते हैं परेशान

जीरकपुर, राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: जीरकपुर में अक्सर कोई न कोई बात चर्चा का विषय बनती है चाहे वो बिजली समस्या हो या फिर बरसाती पानी। जीरकपुर के शिवालिक विहार में आए दिन गली मोहल्लों में घूमते संरक्षित पशुओं से स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं यह पशु घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाते हैं और ट्रैफिक जाम की स्थित भी बनते हैं। पहले भी जीरकपुर और उसके अंतर्गत लगते क्षेत्रों में इन संरक्षित पशुओं द्वारा आपस में भिड़ते समय कई वाहन चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं और चोटिल हो चुके हैं।
पहले भी बलटाना की मार्किट में पशुओं द्वारा आपस में भिड़ते समय एक छोटे बच्चे को नुकसान पहुंचाया गया था। जीरकपुर नगर परिषद देखा जाए तो हर काम को ढील देते हुए दिखाई देती है ऐसे में यह घूमते आवारा पशु कभी भी कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। नगर परिषद जीरकपुर द्वारा हमेशा इन आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाने का दावा किया जाता है पर फिर यह आवारा पशु झुंड बनाए गली मोहल्लों में दिखाई देते हैं। ऐसे में स्थानीय निवासियों का कहना है कि जीरकपुर नगर परिषद इन घूमते पशुओं को सुरक्षित गोशाला पहुंचाए। जीरकपुर के शिवालिक विहार में रोजाना ही दुर्गा मंदिर के पास खाली प्लॉट में बैठे संरक्षित पशुओं का झुंड दिखाई देता है तो कभी लोगों के घरों के आगे, ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से डरते है क्योंकि पहले भी इनके द्वारा कई लोगों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है।
रोजाना ही हमारे मोहल्ले में इन गायों का झुंड घूमता दिखाई देता है और घरों के पार्किंग के गेट खुले होते ही यह अंदर पार्किंग में आकर बैठ जाती है और आसपास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाती है। -अनिल कुमार, एकएकेस 2 निवासी, जीरकपुर
जीरकपुर और बलटाना में इनके अतिक्रमण की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके है और कई बार इनके द्वारा आपस में भिड़ते समय वहां चालकों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है और कई बार लोग चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में जीरकपुर नगर परिषद को इनको सुरक्षित गौशाला में पहुंचाना चाहिए। -योगेश अरोड़ा, शिवालिक विहार निवासी, जीरकपुर
हमारे द्वारा क्षेत्र में जो भी गाय माता घायल अवस्था में पाई जाती है तो हमारी संस्था द्वारा उसकी मुफ्त में उपचार किया जाता है और उसे ढकोली स्थित गोशाला में रखा जाता है। गौ माता की रक्षा करना हिन्दू धर्म का फर्ज है। -दीपांशु सूद, हिन्दू तख्त, नेशनल जर्नल सेक्रेट्री
बलटाना क्षेत्र में रोजाना कहीं ना कहीं आवारा पशु देखने को मिलते हैं। बलटाना की मार्केट में अक्सर गाय के झुंड दिखते हैं। जीरकपुर नगर परिषद को इस सब आवारा पशुओं को ले जाकर सुरक्षित गोशाला में रखवाना चाहिए। -जतिन पूरी, सैनी विहार, बलटाना 
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org