रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: गांव गढ़ी-कोटाहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बन रहे दस कमरों के निर्माण कार्य का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता अमित सैनी, बीडीसी सदस्य मामराज, सरपंच प्रतिनिधि महिपाल नागरा और स्कूल की प्रिंसिपल पूनम गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान एसडीओ चमन लाल सैनी और जेई राजेश ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दस नए कमरे बनाए जा रहे हैं, जिसकी अनुमानित लागत 1.75 करोड़ रुपये है। जानकारी देते हुए भाजपा नेता अमित सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है।
गढ़ी-कोटाहा स्कूल में नए कमरे बनाकर हम बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदान कर रहे हैं। यह निर्माण कार्य क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। हम सुनिश्चित करेंगे कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो ताकि बच्चों का भविष्य और उज्जवल हो सके। जबकि ग्रामीणों ने इस विकास कार्य को लेकर खुशी जाहिर की और पारंपरिक तरीके से पूजन कर लैंटर कार्य की शुरुआत की। इस मौके पर ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और कालका विधायक शक्ति रानी का आभार जताया और एक-दूसरे को लड्डू बांटकर खुशी का इज़हार किया।