जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जीरकपुर में पहले भी कई स्थानों पर लगे कूड़े के ढेर चर्चा का विषय बन चुके है। ऐसा ही जीरकपुर के शिवालिक विहार में लोगो द्वारा खाली प्लॉट को कूड़ेदान बनाया गया। जी हां यह कोई डंपिंग ग्राउंड नहीं बल्कि खाली प्लॉट को लोगों द्वारा बनाया गया कूड़ा घर। स्थानीय निवासियों के कहना ही कि पता नहीं लोग कहां कहां से आकर यहां पर कूड़ा फेंकते है।
ऐसे में स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर निगम द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिए जिन्होंने एक खाली पड़े प्लॉट को एक डंपिंग ग्राउंड का दृश्य दिया। इस खाली प्लॉट के ठीक सामने शिव मंदिर ओर थोड़ा आगे माता दुर्गा मंदिर है जो कि बेहद शर्मनाक बात है कि लोगों द्वारा मंदिर के पास ही कूड़े के ढेर लगाए जा रहे हैं। ऐसे में जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी को इनपर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। आप देख सकते है कैसे खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और साथ में आवारा पशुओं का जमवाड़ा भी लगा हुआ है।
जबकि हर शहर ओर हर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुचित किया जा रहा है कि बारिश के समय में अपने घरों और घरों के आसपास क्षेत्र को साफ रखे पर यहां तो बारिश में ही कूड़े के ढेर लगाए जा रहे हैं। बारिश के चलते अक्सर हेल्थ विभाग लोगो को घरों के आसपास कूड़ा ना इकठ्ठा करने की हिदायतें देता हैं और दूसरी तरफ जीरकपुर के शिवालिक विहार में लग रहे कूड़े के ढेर और इकठ्ठा हो रहे मच्छर और फैल रही बीमारियां, इस लगे कूड़े के ढेर के ठीक समाने है भगवान शिव मंदिर और दुर्गा माता मंदिर। ऐसे में यहां लगे कूड़े के ढेरों से हजारों मच्छर लोगों के घरों तक पहुंचते हैं और सामने की मंदिर ओर एक बड़ा पार्क है जहां छोटे बच्चे और बुजुर्ग सभी उस पार्क में आते हैं, बारिश के चलते ऐसी गंदगी से हर की बीमार हो सकता है।
रोजाना शिवालिक विहार के अलग अलग जगह पर सफाई अभियान चलाया जाता है पर फिर भी स्थानीय निवासियों द्वारा साफ कराने के बाद फिर कूड़ा फेंका जाता है। जहां भी खाली जगह देखते हैं वहां कूड़े के ढेर लगाने शुरू कर देते हैं।

रेनू नेहरू, पार्षद, वार्ड नंबर 27, जीरकपुर

पवन नेहरू, समाजसेवी, जीरकपुर