जीरकपुर (राहुल मेहता): जीरकपुर में ऑटो चालकों की मनमानी और ट्रैफिक नियमों की लगातार हो रही अनदेखी अब आम बात बन गई है। शहर की सड़कों पर चल रहे अतिभारित ऑटो न केवल नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं, बल्कि आमजन की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस की आंखों के सामने ही यह सब हो रहा है, पर कार्रवाई का नाम तक नहीं लिया जाता। जहां मन करता है, वहीं बीच सड़क पर ऑटो रोक देते हैं चालक, जिससे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन अचानक रुकते हैं और टक्कर की स्थिति बन जाती है।
बीते समय में कई हादसे ऐसे ही लापरवाही के चलते हो चुके हैं, जब ऑटो चालकों ने अचानक ब्रेक लगाकर यात्रियों को चढ़ाने या उतारने की कोशिश की। चौंकाने वाली बात यह है कि ये ऑटो ट्रैफिक पुलिस बीट बॉक्स के सामने भी खुलेआम बीच सड़क पर रुकते हैं, और न तो कोई चालान होता है, न कोई चेतावनी।
यात्रियों से मनमाने पैसे वसूलना भी आम बात हो चुकी है। कोई मीटर नहीं, कोई तय किराया नहीं — जो मन में आए, वसूल लिया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ट्रैफिक पुलिस सख्ती से निगरानी करे और नियमों का पालन सुनिश्चित कराए, तो इन दुर्घटनाओं और अव्यवस्थाओं पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।