चंडीगढ़: बुड़ैल स्थित शिव मंदिर से युवाओं का जत्था आज तीसरी डाक कांवड़ लेने के लिए चंडीगढ़ से हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे को पैनकेक सिलाट इंटरनेशनल मेडल विजेता सिमरन, सोनिया और नेशनल प्लेयर चांदनी विशु ने रवाना किया। रवानगी से पहले शिव मंदिर बुड़ैल में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। सभी कांवड़िए हर-हर महादेव, बम-बम बले के जयकारों के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए।इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही, जिन्होंने शिव भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। सिमरन ने बताया कि यह जत्था हरिद्ववार से पैदल गंगाजल लेकर महाशिवरात्रि वाले दिन वापस शहर लौटेगा और लौटने पर शोभायात्रा निकालकर सभी कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा। 23 जुलाई को कांवड़िए हरिद्वार से लाए गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
शिवभक्तों को रवाना करते हुए सोनिया और चांदनी ने कहा कि सावन का महीना शिवभक्ताओं के लिए बेहद खास होता है। इस पूरे माह शिवभक्त भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया
जाता है। उन्होंने कहा कि सावन माह की कांवड यात्रा का अपना ही महत्व है।भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए पवित्र गंगा का जल कांवड़ में भरकर महाशिवरात्रि के दिन इस जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने कांवड़ के लिए रवाना होने वाले शिवभक्तों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कांवड यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर इंद्रजीत कौर,माया बंगिया,पूनम कोठारी, नरेश भोला, सोनू, गुलाटी, विनायक बंगिया, भूषण, रोहन, प्रियांशु, अर्जुन, शेर सिंह,रवि, निखिल,विकास,रिंकू बॉबी,सागर, आशुतोष चौधरी,अजीत, प्रिंस, सहित काफी
संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे।