चंडीगढ़ (अजीत झा): चंडीगढ़ आईटी पार्क थाना पुलिस ने शास्त्री नगर में एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवक की पहचान शास्त्री नगर के रहने वाले 33 वर्षीय मोहिंदर उर्फ छोटा के रूप में हुई है।
उसे रविवार को मनीमाजरा स्थित वेटरनरी हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया।आरोपी के पास से एक तेजधार कमानीदार चाकू बरामद हुआ, जिसे लेकर वह संदिग्ध हालत में घूम रहा था। इस पर आईटी पार्क थाना पुलिस ने चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 60, धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह चाकू कहां से लाया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से करने वाला था। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।