चंडीगढ़ (अजीत झा): चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-45डी के खुले मैदान से जुआं सट्टा खेलते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव बुडैल निवासी 42 वर्षोंय सुशीलजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1350 नकद बरामद किया है।
आरोपी के खिलाफ थाना मनीमाजरा में जुआ अधिनियम की धारा 13A-3-67 के तहत एफआईआर नंबर 104 दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले की जांच अब भी जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सट्टे के इस खेल से जुड़े अन्य लोग कौन हैं और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।