चंडीगढ़ (अजीत झा): चंडीगढ़ के सेक्टर-17 सी स्थित पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा रविवार को हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुए व्यक्ति की उम्र करीब 45 वर्ष थी।
टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल 16 में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस संबंध में थाना सेक्टर-17 में एफआईआर नंबर 109, धारा 281 व 106 भारतीय दंड संहिता के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है।