चंडीगढ़ (अजीत झा): चंडीगढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और अशांति फैलाने के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पहला मामला:
सेक्टर-26 पुलिस ने बापूधाम निवासी राजन को वाइन शॉप ट्रांसपोर्ट एरिया सेक्टर-26 के पास शराब पीते और सार्वजनिक शांति भंग करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-26 में केस एफआईआर नंबर 73, धारा 68(1) बी पंजाब पुलिस एक्ट और 355 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
दूसरा मामला:
मनीमाजरा पुलिस ने समाधिगेट निवासी दिलशाद को ने रविवार को कलाग्राम लाइट प्वाइंट के पास वाइन शॉप के बाहर शराब पीते और हुड़दंग मचाते हुए पकड़ा। उसके खिलाफ थाना मनीमाजरा में केस एफआईआर नंबर 73, धारा 68(1) बी पंजाब पुलिस एक्ट और 355 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी को भी बाद में जमानत दे दी गई। दोनों मामलों की जांच पुलिस द्वारा जारी है।