चंडीगढ़ (अजीत झा): चंडीगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक 25 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के कब्जे से 34.14 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में थाना मलोया में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला को रविवार को मलोया स्थित आरसी-1 स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से बरामद की गई हेरोइन की मात्रा को देखते हुए थाना मलोया, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 90, धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि महिला के पास यह हेरोइन कहां से आई, वह इसे कहां सप्लाई करने वाली थी और उसके पीछे कोई नेटवर्क सक्रिय है या नहीं। मामले की गहनता से जांच जारी है।