Thursday, August 14, 2025

रिस्पांस टाइम सुधारे, कांवड़ यात्रा पर रहे खास नजर

पंचकूला: पुलिस लाइन मोगीनंद में आज जनरल परेड के दौरान डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने सभी ईआरवी चालकों और राइडर्स को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस रिस्पांस टाइम में और सुधार की जरूरत है। जैसे ही कोई सूचना मिले, तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहते हुए अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करने की हिदायत दी।

डीसीपी ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों के ड्यूटी प्वाइंट तय हैं, वे अपनी जगह न छोड़ें। वहीं जिनकी गश्त ड्यूटी है, वे अपने इलाके में लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से समन्वय बनाए रखें। इससे अपराध पर नियंत्रण रखने और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

- Advertisement -

कांवड़ यात्रा को देखते हुए डीसीपी ने विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह मजबूत रहनी चाहिए। असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों की सतर्कता और मुस्तैदी ही सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी से अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार और सजग रहने की अपील की। इस मौके पर एसीपी सुरेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org