चंडीगढ़: शहर के पॉश इलाके सेक्टर-22 में उस समय सनसनी फैल गई जब 49 वर्षीय महिला किरण (निवासी मकान नंबर 2210) ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना रविवार को सामने आई, जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अब यह मामला रहस्य बनता जा रहा है कि आखिर 49 वर्षीय महिला ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।