रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: रायपुररानी क्षेत्र के कशैल वाला मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, नीलकंठ मंदिर और खेड़ा-शिव मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों में सावन माह के पहले सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा। इन मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंचे भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति से शिवलिंग पर जल अर्पित किया और महादेव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस दौरान मंदिरों के आसपास श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी देखा गया, जहां भक्त कतार में लगकर दर्शन कर रहे थे। इसके अलावा आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचे। श्रद्धालुओं का मानना था कि सावन के पहले सोमवार को महादेव की पूजा विशेष महत्व रखती है, जिससे उनका जीवन खुशहाल और शुद्ध होता है।