कालका: रेलवे स्टेशन कालका पर उस समय हलचल मच गई जब स्टेशन पर रूटीन गश्त के दौरान एक लावारिस बैग बरामद हुआ। यह घटना रविवार की सुबह की है, जब यात्रियों की भीड़ के बीच एक संदिग्ध बैग प्लेटफॉर्म पर लावारिस हालत में पड़ा मिला। रेलवे पुलिस ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए आसपास के क्षेत्र को घेर लिया और सुरक्षा मानकों के तहत बैग की छानबीन शुरू कर दी। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी सूचित किया गया, हालांकि बाद में यह स्पष्ट हो गया कि बैग में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं था।
इस घटना की जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस स्टेशन की प्रभारी थानाध्यक्ष उर्मिला देवी ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ नियमित चेकिंग के लिए स्टेशन परिसर में मौजूद थीं। गश्त के दौरान जब उन्हें प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध बैग नजर आया, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे कब्जे में लिया। बैग की गहन जांच के दौरान उसमें कुछ जरूरी दवाइयां और ₹50,000 नगद राशि पाई गई। इसके बाद पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से असल मालिक का पता लगाने की कोशिश की और आसपास पूछताछ भी शुरू कर दी।
पूरी छानबीन के बाद पुलिस को बैग के वास्तविक मालिक का पता चल गया, जो एक यात्री था और गलती से अपना बैग वहीं छोड़ गया था। रेलवे पुलिस ने ईमानदारी और प्रोफेशनलिज्म का परिचय देते हुए नगदी व अन्य सामान को उसकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद सही वारिस के हवाले कर दिया। इस घटना से यह साबित होता है कि रेलवे पुलिस की सजगता न केवल सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह यात्रियों के विश्वास को भी मजबूती देती है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने रेलवे पुलिस के इस कर्तव्यनिष्ठ कार्य की सराहना की है।