टीएस गुजराल, चंडीगढ़ दिनभर: कालका के टीपरा में अखिल भारतीय कोली समाज की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन को मजबूत करने को लेकर विभिन्न बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में चंडीगढ़ इकाई सहित पंचकूला जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे।
बैठक के दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस नई कार्यकारिणी में सुमित कोली को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ का युवा प्रदेश अध्यक्ष, नरेंद्र कोली को जिलाध्यक्ष तथा गौरव कोली को युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे कोली समाज को संगठित और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्य करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमर नाथ, प्रदेश अध्यक्ष खुशाली राम, सुनील श्याम, आशु कश्यप, सोहन लाल, चमन लाल, कृष्ण कुमार, मोहन लाल, दर्शन सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।