Thursday, August 14, 2025

ककराली में 33वां रक्तदान शिविर बना प्रेरणा स्रोत

रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: गांव ककराली में श्री कृष्णा गऊ सेवा ग्रुप बतौड़, विश्वास फाउंडेशन और vइंडियन रेडक्रास सोसाइटी पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में 33वां। रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सरकारी स्कूल के पास बस स्टैंड पर सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला।

शिविर के दौरान एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉ. कार्तिक अग्रवाल के नेतृत्व में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया। जानकारी देते हुए विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि संदीप राणा ने किया। शिविर में कुल 42 रक्तदाताओं ने भाग लिया, हालांकि स्वास्थ्य कारणों से 2 इच्छुक लोगों को रक्तदान से वंचित रहना पड़ा।

- Advertisement -

रक्तदान के महत्व पर चर्चा करते हुए सरपंच निशा ने कहा कि यह न केवल एक सामाजिक सेवा है, बल्कि इससे रक्तदाता के स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे कम होते हैं। शिविर को सफल बनाने में सरपंच प्रतिनिधि संदीप राणा, मास्टर बलकार, किरणपाल, राम सिंह, राजेश कुमार, कुलदीप, गगनदीप, आकाश, सत्य भूषण खुराना, मदन नागपाल, शत्रुघन कुमार और प्रदूमन बरेजा सहित कई स्थानीय नेता और समर्थकों ने सक्रिय योगदान दिया। इस दौरान विश्वास फाउंडेशन ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org