रायपुर रानी, देवेन्द्र सिंह: रायपुर रानी थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की और उसके रिश्तेदार के अचानक गायब होने से परिवार में हलचल मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालपुर टटेरा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी रायपुर रानी के कन्या माध्यमिक विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ती है।
9 जुलाई को उनके घर में एक धार्मिक पूजन का आयोजन हुआ था, जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल थे।दिन में लगभग 1:00 बजे, नाबालिग लड़की ने अपनी मां से कहा कि वह स्कूल जा रही है। इसके बाद वह घर से बाहर गई, लेकिन दोपहर के बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। शाम तक घर वापिस नहीं लौटने पर महिला और उनके परिजनों ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उनका रिश्तेदार कृष्णा निवासी नेपाल उनके साथ ही रहता था, वह भी उसी दिन गायब है। लड़की की मां ने आशंका जताई कि शायद कृष्णा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। इसके बाद, शिकायतकर्ता ने रायपुर रानी थाना में पहुंचकर घटना की सूचना दी और अपनी बेटी की तलाश के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।