मोहाली: आबकारी विभाग की ओर से शराब की तस्करी को रोकनेे के लिए की गई नाकाबंदी दौरान कार चालक को अवैध शराब की 17 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विक्रम ठाकुर निवासी जगतपुरा फेज-11 के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ फेज-11 थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को रविवार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
आशोक चल्होत्रा सहायक कमिश्नर आबकारी और दीवान चंद आबकारी आफिसर मोहाली के नेतृत्व में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी इंस्पेक्टर की ओर से सेक्टर-48 जगतपुरा के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहन की चैकिंग की जा रही थी। टीम ने होंडा सिटी कार चालक को रोका। टीम की ओर से जब कार की तलाशी ली गई तो गाड़ी से शराब की 17 पेटियां बरामद हुई।
कार चालक ने अपनी पहचान विक्रम ठाकुर निवासी जगतपुरा के रुप में बताई। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर का कहना है कि विक्रम ठाकुर जगतपुरा में शराब की अवैध विक्री में शामिल है। उसके खिलाफ पंजाब आबकारी एक्ट-1914 के तहत उल्लंघन करने के लिए पहले भी दो मामले दर्ज हैं। इस मामले संबंधी आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर विक्रम ठाकुर के खिलाफ फेज-11 थाने में मामला दर्ज किया गया है।