Thursday, August 14, 2025

मनीमाजरा का फायर स्टेशन बना भ्रष्टाचार का अड्डा एनओसी के नाम पर लोगों से वसूली जाती है मोटी रकम!

हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़ दिनभर: मनीमाजरा का फायर स्टेशन अब भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। 6 महीने पहले सीबीआई द्वारा ट्रैप में पकड़े गए अधिकारियों के बावजूद रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही। अब एनओसी के नाम पर ₹1000 की रिश्वत लेते एक लीडिंग फायरमैन कैमरे में कैद हुआ है।शिकायतकर्ता नीरू शर्मा और उनके बेटे आशीष का आरोप है कि फायरमैन वीरवार रात उनके घर पहुंचा और ₹1000 की रिश्वत ली,जिसकी CCTV फुटेज मौजूद है।
बेटे आशीष ने बताया कि 7 जून को उनके घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने एनओसी के लिए फायर विभाग से संपर्क किया। पहले एक अन्य फायरकर्मी ₹10,000 की मांग कर चुका था, और फिर लीडिंग फायरमैन ने भी वसूली शुरू कर दी।
परिवार का दावा है कि यह आरोपी पहले भी ₹200-₹200 की रिश्वत वसूल चुका है। लेकिन इस बार जब वह ₹1000 लेने पहुंचा, तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरमैन को रंगे हाथों पकड़ा और थाने ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।वहीं, फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लीडिंग फायरमैन का एनओसी से कोई लेना-देना नहीं है।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org