Thursday, August 14, 2025

एमसीएम डीएवी कॉलेज में अंग्रेज़ी साहित्य पर 10 दिन का कोर्स संपन्न

चंडीगढ़: एमसीएम डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग ने अंग्रेज़ी साहित्य पर 10 दिवसीय ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का सफल आयोजन किया। यह कोर्स साहित्य के इतिहास, सिद्धांतों और समकालीन सांस्कृतिक विमर्श की गहन समझ देने के उद्देश्य से तैयार किया गया था। 38 प्रतिभागियों के साथ हुए इस 30 घंटे के कोर्स में एलिज़ाबेथीयन युग से लेकर आधुनिक और उत्तर-आधुनिक समय तक अंग्रेज़ी साहित्य के विकास को विस्तार से समझाया गया।

कोर्स को रोचक बनाने के लिए विशेषज्ञ वक्ताओं — अनीता, करिश्मा चौहान, अपराजिता और श्रुति शर्मा — ने विविध सत्र लिए। इन सत्रों में अंग्रेज़ी भाषा में समय के साथ हुए बदलाव, विभाजन साहित्य को आघात और स्मृति के दृष्टिकोण से देखना, तथा शास्त्रीय आलोचना से उत्तर-मानवतावादी नजरिये तक साहित्यिक विश्लेषण पर चर्चा हुई। इसके अलावा कोर्स में सांस्कृतिक अध्ययन, नव-मीडिया, डिजिटल संचार, भारतीय मीडिया, फेक न्यूज़ और नागरिक पत्रकारिता जैसे समकालीन मुद्दों के साथ ग्राफिक नॉवेल और वैकल्पिक साहित्यिक रूपों को भी शामिल किया गया।

- Advertisement -

इस संवादात्मक कोर्स में प्रतिभागियों ने शोध-आधारित अभ्यासों, लेखन कार्यों, चर्चाओं और समूह गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। कोर्स पूरा करने पर सभी को डिजिटल प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस कोर्स ने प्रतिभागियों की साहित्यिक समझ को मज़बूत किया और बदलते बौद्धिक माहौल में जरूरी समालोचनात्मक व रचनात्मक सोच को भी बढ़ावा दिया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org