पंचकूला: पंचकूला पुलिस ने अपराध और नशा तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई 10 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा अपराध व नशा विरोधी बैठक के निर्देशों के बाद और अधिक सक्रियता से चलाई जा रही है। इसी क्रम में डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने पुलिस लाइन में सभी एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और अन्य अधिकारियों के साथ अहम क्राइम मीटिंग कर चोरी, स्नैचिंग, बर्गलरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने, शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने और महिला अपराधों पर 15 दिन में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज से पंचकूला के बाजारों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना वेरिफिकेशन रह रहे बाहरी व्यक्तियों की पहचान के लिए विशेष छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। सेक्टर 21 चौकी प्रभारी दीदार सिंह और सतिंदर नरवाल ने झुग्गियों में रेड कर 10 से ज्यादा मोटरसाइकिलें इंपाउंड कीं। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या डीसीपी के व्हाट्सएप नंबर पर दें, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। डीसीपी ने कहा कि पुलिस का मकसद अपराधियों में भय और आम लोगों में विश्वास पैदा करना है।
नशा व शराब तस्करी, जुए के अड्डों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि या तो तस्कर पंचकूला छोड़ दें या अपना गोरखधंधा बंद करें। इसी के साथ कांवड़ यात्रा को लेकर भी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्रा मार्गों पर पूरी तरह शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी और पंचकूला को अपराध व नशे से मुक्त बनाने के लिए यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।