हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़ दिनभर: गोल्डन लायंस डिस्ट्रिक्ट A2 की ओर से होटल सिप एंन डाइन में एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को सहारा देना और समाज में उनका आत्मबल बढ़ाना था।इस सेवा शिविर में उन लोगों को आमंत्रित किया गया जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं या किसी शारीरिक रूप से अक्षम हैं। गोल्डन प्रीमियर क्लब की तरफ से 17 व्हीलचेयर, हियरिंग एड, वॉकर्स, हैंडिकैप स्टिक्स, स्पाइन बेल्ट आदि आवश्यक सहायक उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम की अगुवाई की: गोल्डन लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट A2 की जिला प्रधान ललिता भोला जी ने, जिनके नेतृत्व में यह सेवा कार्य संभव हो पाया। साथ ही मौजूद रहीं:श्रीमती ललिता रखियाना जी (मदर क्लब)मधु अरोड़ा जी (PDG)
मनजीत भाबरा नीलम पूरी, मंजू सूद सुरेंद्र कौर आशा, पम्मी जी सहित क्लब के सभी सदस्य विशेष अतिथि के रूप में पहुंचीं चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत बबला जिनका जोरदार स्वागत किया गया पंचकूला प्रीमियर क्लब की अध्यक्ष निशा सचदेवा, PDG सुरेंद्र कौर, ललिता भोला, आशा जी, और पम्मी जी द्वारा।
मेयर हरप्रीत बबला ने इस सेवा कार्य को “जनकल्याण का अनुकरणीय उदाहरण” बताया और आश्वस्त किया कि भविष्य में नगर निगम की ओर से गोल्डन लायंस प्रीमियर क्लब पंचकूला को हरसंभव सहयोग मिलेगा। क्लब की अध्यक्षा निशा सचदेवा जी ने समस्त सहयोगियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि हमारे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।”