Thursday, August 14, 2025

तकनीकी शिक्षा को उद्योग से जोड़ने के लिए पंचकूला में एमओयू

पंचकूला: महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय बहुतकनीकी, पंचकूला ने भिवानी स्थित एल्गोरिथम आर एंड डी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में कौशल विकास, इंटर्नशिप और औद्योगिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है। इस मौके पर संस्थान के निदेशक राजबीर सिंह, प्राचार्य दलजीत सिंह और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. रीतु सिंह मौजूद रहे।

समझौते के तहत कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी आधुनिक तकनीकों पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अलावा उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट्स, कार्यशालाएं और विशेषज्ञ व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्रों की रोजगार योग्यताएं मजबूत होंगी। प्राचार्य दलजीत सिंह ने कहा कि यह करार विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाएगा और उन्हें उद्योग की जरूरतों के मुताबिक तैयार करेगा।

- Advertisement -

निदेशक राजबीर सिंह ने बताया कि कंपनी युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने और रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। वहीं डॉ. रीतु सिंह ने कहा कि इस पहल से विद्यार्थियों को नए रोजगार अवसर मिलेंगे और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह समझौता तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा और दोनों संस्थान मिलकर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करते रहेंगे।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org