पंचकूला: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पतंजलि परिवार पंचकूला ने जिले के विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए हवन यज्ञ किए गए। कार्यक्रमों की शुरुआत सामूहिक योग सत्र से हुई, जिसके बाद गीत-संगीत और हवन यज्ञ ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ये आयोजन प्रेमचंद आहूजा व पूनम सिन्हा के मार्गदर्शन में सेक्टर 15, 19, 27, 28, गांव कोट व देवीलाल स्टेडियम में हुए। कार्यक्रमों का संचालन जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह, कुलदीप ठाकुर, उमेश मित्तल, संजीव दिलावरी, बंसीलाल व विशेष योग शिक्षक ब्रह्मप्रकाश और ताराचंद ने किया। बहनों की प्रस्तुतियों में सुमन लेखी, नीटा सूद, शुभ, सुजाता, राजेश्वरी, संतोष गर्ग, अंजना अग्रवाल व अंतिम कुमारी शामिल रहीं, जिन्होंने अपने गीतों से सभी को भावविभोर कर दिया।
सेक्टर 19 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हरिकृष्ण मेहता (संरक्षक, भारत स्वाभिमान) ने शिरकत कर आयोजन की शोभा बढ़ाई। उन्होंने वर्षा ऋतु में दही और लस्सी से परहेज करने की सलाह दी। सभी जगह कार्यक्रमों का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।